Breaking News

दूसरे दिन भी कला संस्कृति महोत्सव की रही धूम

• शिक्षकों द्वारा लगाए गए क्राफ़्ट स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र

• महोत्सव में मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती

रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। दूसरे दिन भी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में लगे क्राफ़्ट स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे।

‘भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए अपार अवसर’, अमेरिका यात्रा पर बोले पीयूष गोयल

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, यज्ञदत्त शुक्ल के दीपमंत्र और सविता सिंह द्वारा की गई सरस्वती वंदना से हुआ। शशांक त्रिवेदी द्वारा शंखनाद के साथ सीमा गिरि ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । गौरव पाठक ने रघुपति राघव राजा राम भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरुणा सिंह, दीपाली शर्मा, सुमनलता वर्मा, सुमनलता श्रीवास्तव ने पपेट शो किया। शिक्षिका और ग़ज़लकार तारा इक़बाल ने अपनी ग़ज़ल से महफ़िल लूटी। शिक्षिका रत्ना मिश्रा के नेतृत्व में देवांशी, हृदयांश और आर्यन ने आर्टिस्टिक योगा कर तालियाँ बटोरी।

दूसरे दिन भी कला संस्कृति महोत्सव की रही धूम

विशेष शिक्षक अभय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विशेष छात्र जितेंद्र ने तिरंगा बनाकर तथा शाहबाज़ अली ने भजन गाकर अपनी प्रस्तुति दी। लोक गीत में मंजू यादव, मोनो एक्ट में दिलीप कुमार, आल्हा गायन में अजय कुमार सोनकर, सुरेंद्र कुमार, लोकनृत्य में प्रदीप कुमार, अंजू यादव, रीमा कुमारी, लोकगीत में अमित सिंह, वंदना पुरी, आरती श्रीवास्तव, रीना रावत, अंजू यादव, रजनी सिंह, भजन गायन में अर्पित यादव, नुक्कड़ नाटक में रोहित मिश्र, मानस चौधरी, गौरव अवस्थी, प्रभात पटेल, वरुणेंद्र सिंह, कृष्ण श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्र, सर्वेश पाण्डेय, पूनम श्रीवास्तव, अंकिता सिंह, वंदना पाण्डेय, प्रसून शर्मा, ममता शर्मा, श्लोक वाचन में गौरव कुमार शर्मा, रवि सिंह, काव्य पाठ में केशर बख्श सिंह, ऋचा अवस्थी आदि ने प्रतिभाग किया।

एआरपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शिव विवाह का गायन किया। तपस्या पुरवार ने विवाह गीत बुंदेलखंडी शैली में प्रस्तुत किया। साज सज्जा में दीपाली शर्मा,अरुणा सिंह, अनुष्मा, हनी गुलाटी, आरती श्रीवास्तव, किरन जैहरा रिज़वी ने सहयोग किया। संगीता मौर्य, हनी, श्वेता, विश्रामा, सत्यभामा, शाज़िया परवीन, सुमन लता, सविता सिंह, स्वप्निल सिंह, ज्योति यादव, जागृति ने क्राफ्ट स्टॉल, रश्मि रमा कौशल, रजनी सिंह , सपना सिंह ने टीएलएम स्टॉल तथा शबीहुल, तलत एज़ाज़ शाज़िया, मालती, सीमा, रजनी खत्री, अल्का, बबिता, अमरलता, बिंदेश्वरी, अनुराधा, जागृति, मधु जायसवाल और अमृता श्रीवास्तव ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम को आकर्षण दिया।

Please also watch this video

डायट प्रवक्ता और कार्यक्रम के नोडल अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित ऐसे कार्यक्रम परिषदीय शिक्षकों की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करते हैं। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने क्राफ़्ट स्टाल का अवलोकन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और कला का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए समर्थ हैं।

विशिष्ट अतिथि डायट प्रभारी प्राचार्य पंकज सिंह ने सभी शिक्षकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। महोत्सव प्रभारी अभिवेक श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता संतोष यादव, डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, डायट प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय, डायट प्रवक्ता भूपेंद्र राय, डायट प्रवक्ता परशुराम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह बघेल के साथ किरन ज़ैहरा रिज़वी, अमित सिंह, शिक्षिका साइमा बेबी ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

कल्याण मंडपम का भाजपा विधायक राम चंद्र यादव ने किया लोकार्पण

अयोध्या। नव सृजित आदर्श नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम विधानसभा क्षेत्र रुदौली में कल्याण मंडप ...