Breaking News

आशा बहुएं, एएनएम, एसएचजी और आगंनवाड़ी कार्यकत्री अब देंगी जल संरक्षण व जल संवर्धन की जानकारी

प्रदेश के हर गांव में महिलाएं सुनाएंगी जल जीवन मिशन से जुड़ी पानी की अनमोल कहानी

यूपी के 822 ब्‍लॉक के कुल 5,23,746 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यूपी की ग्रामीण महिलाओं को जल संरक्षण और जल प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन से जुड़ी संस्थाएं एएनएम, आशा बहुओं, एसएचजी, आगंनवाड़ी कार्यक्रत्री और स्‍कूलों की शिक्षकाओं को जल संरक्षण और जल प्रबंधन के विषय में देंगी प्रशिक्षण, गांव-गांव चलेगा अभियान

यूपी में तेजी से बढ़ रहा जल जीवन मिशन की सफलता का ग्राफ, स्‍कूलों और आंगनवाड़ी केन्‍द्रों को मिल रहा नल से स्‍वच्‍छ जल

बुंदेलखंड समेत विंध्‍य के स्‍कूलों और आगंनवाड़ी केन्‍द्र जल्‍द ही लक्ष्‍य को करेंगे हासिल, नल से स्वच्छ जल पहुंचने से छात्रों के चेहरों पर छाई मुस्कान

प्रदेश के स्‍कूलों व आगंनवाड़ी केन्‍द्रों को सुविधाओं से लैस करने में जुटी योगी सरकार

लखनऊ। यूपी के स्‍कूलों और आगंनवाड़ी केन्‍द्रों को स्‍वच्‍छ जलापूर्ति देने के साथ ही मिशन मोड पर जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता पर जोर देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को योगी सरकार गति देने जा रही है। अब प्रदेश में एएनएम, आशा बहू, स्‍वयं साहायता समूह व आंगनवाड़ी की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जल के महत्‍व, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्‍वच्‍छ पेयजल पीने से रोगमुक्‍त काया के बारे में जानकारी देंगी।

👉मातृ मृत्यु दर को कम करने की एक और पहल, अब माह में चार बार मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

जल जीवन मिशन जैसी महात्‍वाकांक्षी योजना से एक ओर छात्रों को स्‍वच्‍छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चि‍त करने संग प्रदेश भर के आगंनवाड़ी केन्‍द्रों व स्‍कूलों समेत एएनएम, आशा बहुओं, स्‍वयं सहायता समूह (एसएचजी) को जल्‍द ही जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें यूपी के 822 ब्‍लॉक के कुल 5,23, 746 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 जल संरक्षण व जल संरक्षण

उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की सफलता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश में स्‍कूलों में नल से जल की आपूर्ति के निर्धारित लक्ष्‍य 1,22,784 के सापेक्ष में 1,10,694 और आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में निर्धारित लक्ष्‍य 1,70,536 के सापेक्ष में 1,56,426 को टैप वॉटर सप्‍लाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत यूपी के बुंदेलखंड के 07 और विंध्‍य के 02 जिलों में ज‍हां आगंनवाड़ी केन्‍द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक तो वहीं स्‍कूलों में 95 प्रतिशत से अधिक नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।

हमारी प्राथमिकता है कि जल जीवन मिशन के अर्न्‍तगत समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री जी की महात्‍वाकांक्षी हर घर जल योजना से जुड़कर जल संरक्षण, जल संर्वधन के महत्‍व को समझें। हर घर नल से जल पहुंचाने की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की इस मुहिम में समाज का हर तबका भागीदार बनें। इसको ध्‍यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्रक्रिया संचालित की जाएगी।– स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री)

लक्ष्‍य को हासिल करने की ओर बुंदेलखंड व विंध्‍य

आगंनवाड़ी केन्‍द्र लक्ष्‍य नल से जल की आपूर्ति
महोबा 851 847
ललितपुर 893 893
झांसी 846 759
चित्रकूट 816 716
जालौन 1681 1344
हमीरपुर 1502 1411
बांदा 1700 1693
सोनभ्रद 2078 2073
मिर्जापुर 2352 2352

 जल संरक्षण व जल संरक्षण

स्‍कूल लक्ष्‍य नल से जल की आपूर्ति
महोबा 550 550
ललितपुर 972 971
झांसी 882 880
चित्रकूट 1192 1185
जालौन 1457 1457
हमीरपुर 727 727
बांदा 1550 1442
सोनभ्रद 1207 1286
मिर्जापुर 1296 1291

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...