Breaking News

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। लखनऊ के पारा क्षेत्र में बदमाशों ने पतौरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रापर्टी डीलर गुड्डू गौतम की गोली माकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पारा इलाके के सलेमपुर पतौरा गांव के पूर्व प्रधान (49 वर्षीय) गुड्डू गौतम रविवार रात गांव के सजीवन के घर जन्मदिन पार्टी में गये थे।

पार्टी के बाद वह रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान गांव के मंदिर के पास पहले से वहां बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें रोका और नाम पूछने के बाद उनके सिर और पेट में गोली मार दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सूनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन गुड्डू जब तक दम तोड़ चुका था। गुड्डू की मां गांव की मौजूदा प्रधान है । हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

विकास दीप बिल्डिंग का जर्जर गिरने से युवक की मौत, एलडीए करायेगा स्ट्रक्चरल ऑडिट कूड़ा हो रही करोड़ों की प्रापर्टी

Lucknow। देख रेख के अभाव में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की कार्मशियल संपत्तियां ...