Breaking News

थाने में खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों की हुई नीलामी, स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

बिधूना। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कोतवाली बिधूना जनपद औरैया में एसपी औरैया के निर्देश पर कई अभियोगों से संबंधित लावारिश व सीज शुदा 20 दो पहिया वाहनों को नीलाम कराये जाने हेतु न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था। न्यायालय के आदेशानुसार एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें में पीटीओ औरैया, क्षेत्राधिकारी बिधूना, नायाब तहसीलदार व कोतवाल बिधूना मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बिधूना कोतवाली में सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे न्यायालय के आदेश एवं एसपी औरैया के निर्देशन पर गठित टीम की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी शुरू कराई गई।

माघ मेला 2023: श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण, दवा, टूथ पेस्ट का वितरण

जिसमें 207 एमवी एक्ट के तहत सीज 19 मोटरसाइकिलें व एक लावारिस मोटरसाइकिल सहित कुल 20 दोपहिया वाहनों की नीलामी हुई। अधिकतम बोली 1,01,000 रुपये रही। इस तरह थाने में खड़े सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गई।

संयुक्त टीम की मौजूदगी में हुई नीलामी प्रक्रिया में बिधूना के जीशान ने सर्वाधिक 1,01,000 रुपए की बोली लगाते हुए नीलामी अपने नाम की। इस नीलामी में 07 ठेकेदार (बोली दाता) शामिल रहे, सभी ने अपनी अपनी बोलिया लगाई। नीलामी प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चलती रही। नीलामी प्रक्रिया में पीटीओ रेहाना बानो, क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार प्रकाश चौधरी व कोतवाल राम सहाय पटेल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

बिधूना: एनसीसी कैडेट्स ने सम्हाली ट्रैफिक व्यवस्था, यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

Indian New Year Fair and Chaiti Mahotsav 2025: राम और कृष्ण हमारी संस्कृति के पर्याय : अवधेश मिश्र

लखनऊ। श्री रामलीला समिति, ऐशबाग (Shri Ramlila Committee, Aishbagh), लखनऊ द्वारा भारतीय नववर्ष मेला एवं ...