Breaking News

औरैया: एक चिकित्सक समेत 26 लोग कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 665

औरैया। जनपद में एक चिकित्सक समेत 26 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 665 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज 26 नए संक्रमित पाए गए।

जिनमें 50 शैय्या अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक के अलावा सत्तेष्वर व कांसीराम कालौनी औरैया में तीन-तीन, बिधूना, दिबियापुर, सहार व रूरूगंज में दो-दो एवं हिम्मतपुर याकूबपुर, बबीना भाग्यनगर, फफूंद, अजीतमल, जैतपुर, गढैया मोहाल, बनारसीदास औरैया, निवादा मलखान बिधूना, इकघरा सहार, निगड़ा औरैया व उरई जालौन में एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज 23 मरीज ठीक भी हुए हैं, ये होम आइसोलेशन में थे। जिले में अब तक कुल 665 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 442 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, छह संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 217 मरीज एक्टिव हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 20384
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 18392
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1487
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 665
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 442
  • गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 26
  • गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 23
  • गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 1031
  • एक्टिव केसो की संख्या – 217
  • मृत्यु केस – 6

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी रविवार को करेंगे भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान (Ambedkar Samman Abhiyan) ...