Breaking News

औरैया में पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 6037 नामांकन पत्र दाखिल हुए

औरैया। जिले में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन आठ स्थानों पर विभिन्न पदों के लिए 6037 नामांकन पत्र दाखिल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार की शाम बताया कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन आज कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के कक्ष में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 23 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 176 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जबकि जिले के सात ब्लाक कार्यालयों में निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रधान पद के लिए 3690, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 484 व सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 1687 यानि कुल 5861 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

उन्होंने बताया कि ब्लाक बार औरैया में ग्राम प्रधान पद पर 746, सदस्य पद पर 56 व बीडीसी के लिए 306, बिधूना में ग्राम प्रधान पद पर 533, सदस्य पद पर 103 व बीडीसी के लिए 221, अजीतमल में ग्राम प्रधान पद पर 517, सदस्य पद पर 50 व बीडीसी के लिए 231, भाग्यनगर में ग्राम प्रधान पद पर 579, सदस्य पद पर 54 व बीडीसी के लिए 257, सहार में ग्राम प्रधान पद पर 467, सदस्य पद पर 81 व बीडीसी के लिए 214, अछल्दा में ग्राम प्रधान पद पर 499, सदस्य पद पर 73 व बीडीसी के लिए 246 व ऐरवाकटरा में ग्राम प्रधान पद पर 349, सदस्य पद पर 67 व बीडीसी के लिए 212 नामांकन पत्र दाखिल हुए। बताया कि इस दौरान नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड प्रोटोकॉल व चुनाव आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन कराया।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा नामांकन स्थलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत पद की एक प्रत्याशी की गाड़ी में झंड़ा, बेनर व अंदर प्रचार सामग्री मिलने पर उसे थाने में ‌भेज‌ कर‌ सीज करा दिया गया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कराई गयी कोविड जांच में प्रत्याशी, प्रस्तावक व सहायक समेत 83 लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकले। जिनमें कलेक्ट्रेट परिसर में 10, ब्लाक कार्यालय सहार में 23, औरैया में 19, भाग्यनगर 15, एरवाकटरा में 13 व बिधूना में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...