पाकिस्तान। लाहौर के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल के रूप में मशहूर सूफी दरगाह दाता दरबार (Sufi Dargah Data Darbar) के बाहर फिदायीन हमले में कई लोगों मारे जाने की हताहत होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरगाह के बाहर तैनात विशेष पुलिस दस्ते को इस आत्मघाती हमले में निशाना बनाया गया। जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत हो गयी है।
विशेष दस्ते की गाड़ी को टारगेट करके
जियो न्यूज के अनुसार, हमला पंजाब पुलिस के विशेष दस्ते की गाड़ी को टारगेट करके किया गया। डीआईजी लाहौर अशफाक अहमद खान के मुताबिक हमले में करीब 24 लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट गेट नंबर 2 के बाहर
उन्होंने कहा, विस्फोट सुबह करीब 8:45 बजे गेट नंबर 2 के बाहर हुआ, जहां पुलिसकर्मी तैनात थे। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (सेवानिवृत्त) आरिफ नवाज खान ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिदायीन हमले में पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।