Breaking News

बहराइच : बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, 15 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह बहराइच के जरवल क्षेत्र में ट्रक और बस की टक्कर हुई। पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा घाट के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में #बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े – कारोबारी के मकान में आग लगने से छह लोगों की मौत

हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ राजेश सिंह ने बताया कि बस सवार #घायल 15 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि ईदगाह डिपो की बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।

About News Room lko

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...