मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के कुटेसरा से यूपी एटीएस ने आंतकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
अब्दुल्लाह नाम का यह आतंकी फर्जी निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाकर रह रहा था । इस पर आतंकियों को आश्रय देने और उनके लिए फर्जी आईडी तैयार करने का आरोप है । इस बंगलादेशी आतंकी ने फैजान के लिए भी तैयार किये थे फर्जी आईडी और दसतावेज। अब्दुल्लाह बंग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप अंसारुल्लाह से जुड़ा हुआ था । पिछले 1 माह से मुजफ्फरनगर में छुपा हुआ था। इससे पहले 2011 में फर्जी आईडी पर सहारनपुर में भी बनाये रहा अपना ठिकाना। अब्दुल्लाह के साथ 3 अन्य को भी एटीएस ने उठाया, एटीएस कर रही लगातार पूछताछ।