Breaking News

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की CM बनीं ममता बनर्जी, राज्यपाल धनखड़ ने दिलाई शपथ- BJP ने किया बायकाट

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्‍पाल जगदीप धनखड़ ने राज भवन में ममता बनर्जी को शपथ दिलाई। कोविड-19 महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा हुआ। जानकारी के अनुसार ममता के बाकी मंत्री 6 मई यानि कल शपथ ले सकते हैं।

Mamata Banerjee Swearing-in Ceremony Live Update: ममता तीसरी बार बनीं मुख्यमंत्री, राज्यपाल धनखड़ ने दिलाई शपथ

बुधवार को राजभवन में हुए शपथ ग्रहण सामारोह में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक ममता के शपथ ग्रहण में BCCI प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा प्रशांत किशोर, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाम मोर्चा से विमान बोस को भी बुलाया गया था।

राजभवन के अधिकारियों के मुताबिक, देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया।

ममता बनर्जी

शपथ लेने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि मैं राज्य में कोविड को कंट्रोल करूं। मैं राज्यपाल और सभी लोगों का शुक्रिया करती हूं। सभी लोग अब बंगाल की तरफ देख रहे हैं। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से टॉलरेंट बनने की अपील करती हूं। राज्य में किसी भी तरह का लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन सहन नहीं होना चाहिए, कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मैं आज से ही राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी लूंगी और हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करूंगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद लगातार हिंसा और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं पर हमले से क्षुब्ध बीजेपी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के शपथ समारोह का बायकॉट किया। हिंसा के खिलाफ बीजेपी ने धरना देने की भी घोषणा की है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के नेता गणतंत्र रक्षा की शपथ लेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...