चैंपियंस लीग के ग्रुप-बी में Barcelona बार्सिलोना की टीम ने पीएसवी को 2-1 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिए। इस जीत के साथ बार्सिलोना अंक तालिका में 13 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें :- Catholics रिवाज से प्रियंका और निक ने की शादी
Barcelona के लिए लियोनेल मेसी ने
बार्सिलोना Barcelona के लिए लियोनेल मेसी (61वें मिनट) और जेरार्ड पिक (70वें मिनट) ने गोल दागे जबकि पीएसवी की ओर से इकलौता गोल लुक डे जोंग (82वें मिनट) ने किया। हालांकि पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। इस पहले हाफ में पीएसवी ने बार्सिलोना से ज्यादा बेहतर खेल दिखाया।
बार्सिलोना की इस जीत में उसके गोलकीपर मार्क आंद्रे की अहम भूमिका रही जिन्होंने कई मौके पर शानदार बचाव किए। मेसी के नाम चैंपियंस लीग में बार्सिलोना के लिए 106 गोल हो चुके हैं और किसी एक क्लब के लिए इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105) का रिकॉर्ड तोड़ा। इस ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में क्रिस्टियन एरिक्सन के गोल की मदद से टॉटनहम ने इंटर मिलान को 1-0 से हरा दिया।