Breaking News

आरडीएटी द्वारा आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले में बरेका की सहभागिता

वाराणसी। रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित रीजनल डायक्टरेट ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग (आर.डी.ए.टी.) के सहयोग से दिनांक 4 अक्तूबर को आई.टी.आई. करौन्दी, का.हि.वि.वि., वाराणसी में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया।

रीजनल डायक्टरेट ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग (आर.डी.ए.टी.) के द्वारा निर्देशित अप्रेंटिसशिप मेले में बरेका के सहायक कार्मिक अधिकारी एम.ए. अन्सारी के नेतृत्व में बनारस रेल इंजन कारखाना का भी स्टॉल लगाया गया जहाँ मेले में आये हुए लगभग 350 अभ्य र्थियों को बरेका में प्रत्येरक वर्ष प्रशिक्षित किये जाने वाले एक्ट अप्रेन्टिनस के विभिन्न ट्रेड, शैक्षिक, तकनीकी योग्यगता एवं आवेदन करने की कार्यविधि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

साथ ही उन सभी का विवरण भी दर्ज किया गया। अप्रेंटिसशिप मेले में बनारस रेल इंजन कारखाना स्टॉल पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गयी। जो बरेका अप्रेन्टिासशिप को लेकर बेहद उत्साहित दिखे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालने पर हुई चर्चा

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में ...