Breaking News

मोहम्मदी: उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी में ऑनलाइन मासिक प्रतियोगिता का आयोजन

मोहम्मदी/खीरी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी के सभी शाखाओं में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन मासिक प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके अन्तर्गत मोहम्मदी शाखा में सार्थक रस्तोगी कक्षा प्रथम-बी ने प्रथम स्थान हासिल किया और वर्तिक कुशवाहा कक्षा आठ-बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं पीनसी टू केजी में त्विष गुप्ता कक्षा केजी-ए ने प्रथम, तनाया गुप्ता कक्षा एलकेजी ने द्वितीय, तथा नवजोत सिंह कक्षा केजी-बी ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा किड मोहम्मदी ब्रान्च में वर्तिक गुप्ता कक्षा एलकेजी ने प्रथम स्थान, अदया दीक्षित ने द्वितीय तथा अक्ष सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इसके अतिरिक्त गोला शाखा में उपेन्द्र सिंह कक्षा चार-ए ने ग्रुप-ए (कक्षा एक से पांच) में प्रथम स्थान हासिल किया वही पीनसी टू केजी में समायरा ने प्रथम, यशी अग्रवाल ने द्वितीय व इंदरजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसका पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता के द्वारा संपन्न हुआ और इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सभी बच्चों को बधाई देते हुए अध्यापकों के सफल प्रयास की सराहना की। इस मौके पर गोला प्रधानाचार्य श्री संजीव गुप्ता, सयोंजक नवीन मिश्रा, अमित पाण्डेय, रियासत अली, नंदिनी पाण्डेय, फरहा नाज व पुष्पा यादव मौजूद रही।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...