Breaking News

जिस नियम के कारण लगा था हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध, BCCI ने उस पर लिया बड़ा फैसला

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले आईपीएल सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए प्रतिबंधित हैं। इस वजह से वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी तरह सूर्यकुमार यादव टीम की अगुआई करेंगे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने इस नियम पर पुनर्विचार किया है और आगामी सत्र में कप्तानों को राहत दी है।

सुप्रिया लाइफसाइंस ने अपनी 5 MWp की नई सोलर फैसिलिटी के साथ प्रगति की राह पर कदम बढ़ाए

जिस नियम के कारण लगा था हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध, BCCI ने उस पर लिया बड़ा फैसला
धीमी ओवर गति के कारण प्रतिबंध के नियम पर हुई चर्चा

गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) के मुख्यालय पर सभी 10 टीमों के कप्तानों की बैठक हुई। इस दौरान धीमी ओवर गति के कारण कप्तानों पर एक मैच के प्रतिबंध के नियम पर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि यह नियम कप्तानों पर लागू नहीं होगा। इसकी बजाय उन पर डिमेरिट अंक लगाए जाएंगे और प्रतिबंध केवल गंभीर मामलों में ही लगाया जाएगा।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज फैसला होगा , जानें एलिमनी की रकम

कप्तानों पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान को डिमेरिट अंकों के साथ दंडित किया जाएगा, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट अंकों के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध अगर वास्तव में गंभीर माना जाता है तो चार डिमेरिट अंक दिए जाएंगे।

इसमें आगे कहा गया है कि, प्रत्येक 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट अंक के रूप में जुर्माना लगा सकता है। इन डिमेरिट पॉइंट के कारण भविष्य में मैच पर प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच पर प्रतिबंध (तुरंत) नहीं लगाया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने किया रोजा इफ्तार आयोजन

अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन (Former minister Tejnarayan Pandey Pawan) ने ...