अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन (Former minister Tejnarayan Pandey Pawan) ने सपा कार्यालय (SP Office) में रोजा इफ्तार (Roza Iftar) का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा रमजान माह पवित्र माह (Month of Ramadan is a Holy Month) है, जिसमें रोजेदार सहनशीलता का परिचय देते हैं जिससे मानवता की सीख मिलती है। उन्होंने कहा रमजान माह में रोजेदारों का मन और मस्तिष्क पवित्र रहता है।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं इससे सभी धर्मों में आपसी सौहार्द बनता है। इस मौके पर आए हुए सभी रोजेदारों मुस्लिम धर्मगुरुओं शहर के संभ्रांत नागरिक और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में भाईचारा और अमन चैन की दुआ मांगी। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इफ्तार के बाद टाटशाह मस्जिद के नायब इमाम हाफिज शादाब साहब ने नमाज पढ़ाया।
CM योगी शुक्रवार को अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में होगें शामिल
रोजा इफ्तार मे शामिल होने वालों को मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, हामिद जाफर मीसम, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुसदी मियां, राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, हांजी असद अहमद,अनूप सिंह, रियाज अहमद शादाब खान, सिराजुल हक, मौलाना फैजुलुद्दीन, नूर मोहम्मद, एजाज अहमद, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।