Breaking News

पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी नहीं लेंगे मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से सीरीज के आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. ऑफ स्पिनर आर अश्विन जडेजा को प्लेइंग 11 में रिप्लेस करेंगे.

रविंद्र जडेजा की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है टॉस से ठीक पहले जडेजा की चोट को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से ज्यादा जानकारी दी जा सकती है.जडेजा को उनकी बल्लेबाजी की वजह से पहले चार टेस्ट मैचों में अश्विन के ऊपर प्राथमिकता मिली है.

जडेजा हालांकि इस सीरीज में गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ तीन विकेट लेने में ही कामयाब हुए. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देने पर विचार कर रहा है. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

About News Room lko

Check Also

30 लाख पाने वाले दिग्वेश राठी ने फाइनल में ही उड़ा दिए इतने रुपये, अब हो गई मुश्किलें बढ़ने की नौबत

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी इस वक्त सुर्खियों में बने ...