Breaking News

गंगोश्री हॉस्पिटल में दो दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प, निःशुल्क परामर्श एवं जाँच का आयोजन

वाराणसी। गंगोश्री हॉस्पिटल गुरुधाम कॉलोनी में विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प, निःशुल्क परामर्श एवं जाँच का आयोजन किया गया।

इस मौक़े पर, डाक्टर प्रदीप चौरसिया ने बताया की दिनांक 24 और  25 मई को प्रातः 10 से 01 बजे तक गंगोश्री हॉस्पिटल गुरुधाम कॉलोनी में निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी जहाँ पर मरीजों को सभी प्रकार के उपचार हेतु डाक्टर उपलब्ध है।

गंगोश्री हॉस्पिटल में दो दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प, निःशुल्क परामर्श एवं जाँच का आयोजन

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं –

  • निःशुल्क मस्तिष्क व मानसिक रोग परामर्श @ निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर व चेस्ट रोग परामर्श 
  • @ 15% की छूट दवाओं पर
    © 25% की छूट अन्य सभी जांचों पर

इन सभी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श उपलब्ध –

सिजोफ्रेनिया , सिरदर्द (माइग्रेन) अवसाद (डिप्रेशन) O.C.D. बेहोशी , याददाश्त, एकाग्रता में कमी घबराहट बेचैनी नकारात्मक सोच, बेकार के ख्याल आना , मिर्गी हिस्टीरिया , डिमेंशिया , नशा मुक्ति ,तंबाकू, सिगरेट, शराब, अफ़ीम, गांजा, भांग व स्मैग बाइपोलर , अपने आप में बुदबुदाना कान में आवाज आना , अल्जाइमर डिसआर्डर ,वहम या शक करना सेक्स संबंधित परेशानियां । ये सभी सुविधाएं सिर्फ नए मरीज हेतु लागू हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिये कॉल करें- 7317555544/7518555544

डॉ. प्रदीप चौरसिया
एम.बी.बी.एस. एम. डी. एफ.आई.पी.एस (न्यूरोसाइकाइट्री) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,(आई.एम.एस. बी.एच.यू.) मस्तिष्क व मानसिक रोग विशेषज्ञ ||

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...