Breaking News

Best Hair Style : बालों के खूबसूरत अंदाज़ 

लखनऊ। महिलाओं की खूबसूरती में हेयर स्टाइल का अपना अलग महत्व होता है। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी प्रतिभागियों को अपने बेस्ट हेयर स्टाइल को दिखाना था। सभी ने अपने अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल के फोटो भेजे।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “महिलाओं के सौंदर्य में उनके हेयर स्टाइल का बहुत प्रमुख योगदान होता है। इस एक्टिविटी में “पपरल इन सैलून बाई पायल श्रीवास्तव” का प्रमुख योगदान रहा। पायल श्रीवास्तव मशहूर मेकअप आर्टिस्ट है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हेयर कट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर भी दिया है।

सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी बेस्ट हेयर स्टाइल में हिस्सा लेने वालों में विनीता श्रीवास्तव, रेहाना परवीन, शिखा उपाध्याय, रीना गुप्ता, शचि अवस्थी, रश्मि मेहरोत्रा, डॉक्टर हिमांगी दुबे, कल्पना त्रिपाठी, ऋषिभा सिंह, गुंजन वर्मा, रीता सिंह, सुधा चौधरी, निधि कोहली, मधु कीर्ति, डॉक्टर स्नेहिल पांडे, पुनीता भटनागर, अर्चना पंत, विलक्षणा, रितु गौर, दिशा बाजपेई, अभिलाषा, मंजूलिका अस्थाना, शालिनी श्रीवास्तव, श्रद्धा बाजपेई, रजनी दीक्षित, अन्नू सिंह, आकांक्षा शुक्ला, प्रिया रस्तोगी, रश्मि सिंह, रुचि रस्तोगी, विनीता प्रसाद, अनीता शर्मा, डिंपल दत्ता, रुचि खान, सुरभि तिवारी, मधु सुभाष, डॉ. रंजना वर्मा, रागिनी दीक्षित, गौरी सिंह, रितु वर्मा, आरती सिंह, संगीता रस्तोगी, स्वरा त्रिपाठी, डॉक्टर शचि त्रिपाठी, नीरजा शुक्ला, अमिता अवस्थी, दीप्ति अग्रवाल, नेहा आनंद, शिखा सूरी, सुरभि शर्मा, श्वेता शुक्ला, राखी लखन,

रितु गुप्ता, दीप्ति सिंह, अलका सहाय, गौरी अग्रवाल, ललिता प्रदीप, पर्निका श्रीवास्तव, प्रिया पंकज, डॉ दीप्ति भल्ला, रश्मि पाठक, रागिनी श्रीवास्तव, रूपाली श्रीवास्तव, पायल श्रीवास्तव, सपना रावत, पारुल कपूर, पूजा बाजपेई, स्वाति अहलूवालिया, सरुपा तिवारी, रंजीता स्वरूप, अरुणा सक्सेना, सबुरी सक्सेना, रीना त्रिपाठी, अनीता सिंह, रेनू गौर, अजिता सिंह, हेमा खत्री, चेतना पांडेय, अनुराधा चन्देल ‘ओस’, इशिता रस्तोगी,  आकांक्षा जैन, शारवी सक्सेना, शौर्या सक्सेना, अर्चना गोस्वामी, रीता सिंह पटेल, आभा शर्मा, अमिता सिंह, बीना वर्मा, रचना अग्रवाल, कल्पना सिंह, दीप्ति मित्तल, रेनू अग्रवाल, आभा सिंह, रेनू गुप्ता, संचयिता, कविशा शुक्ला, काशवी सिंह, आशी राय, जया मिश्रा, रानू सिंह, सुप्रिया सिंह, युक्ता अवस्थी, सुधा चौधरी, नूपुर सिंह, सुनीता राय, दीपिका अग्रवाल, अलीना अहमद, पूजा टंडन, मायरा अग्रवाल, रुचि जैन और संगीता सिंह प्रमुख थी।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...