Breaking News

बेस्ट परफॉर्मर्स ऑफ द ईयर कार्यक्रम का परिणाम घोषित, पाखी ग्रोवर बनी बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर की ब्रांड एंबेसडर

लखनऊ। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण बच्चे कार्यक्रम में भाग नहीं ले पा रहे थे। जिसके कारण आरजे डांस एकेडमी के द्वारा यूट्यूब टैलेंट शो बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को अपनी वीडियो आरजे एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना था। जिसमें चयनित बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडली द्वारा परिणाम घोषित किया गया।

निर्णायक मंडली में नमिता सक्सेना(कविता), अलका पांडे(नृत्य), मेडी सिंह(नृत्य), मधु तिवारी(मॉडलिंग), नमृता भाटिया(मॉडलिंग), तरुण उप्रेती(ऐक्टिंग) शामिल रहे। कार्यक्रम में आरजे डांस एकेडमी की ब्रांड एंबेसडर निस्ठा सिंगल तथा बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर की ब्रांड एंबेसडर पाखी ग्रोवर भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धा सिंघल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रूबी सिन्हा, रवि कोतवाल, रितिक कुमार, मुकेश मिश्रा, अरुण कुमार त्रिवेदी मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का मैनेजमेंट शिवानी पांडे तथा ग्राफिक डिजाइनर संयम सिंगर के द्वारा हुआ। यूट्यूब चैनल पर आयोजित इस टैलेंट शो में गुंजन भाटिया ने यूट्यूब चैनल की टॉप विवर का टैग प्राप्त किया।

वहीं नृत्य में प्रथम स्थान धृति महाजन, द्वितीय स्थान स्नेहा अनुरागी, तृतीय स्थान श्रेया बिंदल, चतुर्थ स्थान कृतिका शर्मा, गायन में प्रथम स्थान प्रियांशी विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान सीमा विरमानी, तृतीय स्थान कनक, गुप्ता चित्रकला में प्रथम स्थान साक्षी विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान खुशी गौतम, तृतीय स्थान सुकन्या साहू, कविता में प्रथम स्थान पाखी ग्रोवर, द्वितीय स्थान उर्वी पांडे, तृतीय स्थान फरान खान,मॉडलिंग जूनियर में प्रथम स्थान उर्वी पांडे, तृतीय स्थान इशिका श्रीवास्तव, तृतीय स्थान श्रेया बिंदल, मॉडलिंग सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान हर्ष केसरी, द्वितीय स्थान कनक गुप्ता, तृतीय स्थान स्मृति पटेल, एक्टिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान उर्वी पांडे, द्वितीय स्थान रंजीव चौबे रहे।

महज 3 वर्ष 9 महीना की पाखी ग्रोवर बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर की ब्रांड एंबेसडर बनी। उन्होंने कई ऑनलाइन कंपटीशन जीते हैं। इसके अलावा पाखी ग्रोवर ने ऑफलाइन कई इवेंट में मॉडलिंग विनर का खिताब भी जीता है। इतनी कम उम्र में पाखी को फोटो शूट करवाने का बहुत शौक है, जिसकी बदौलत उन्होंने मॉडलिंग के कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया है। साक्षी की इस प्रतिभा में उसको भरपूर सहयोग कर रही उनकी मां का कहना है कि अगर बच्चों में कोई टैलेंट हो तो उनके टैलेंट को कभी दबाना नहीं चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन राम जी मिश्रा ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...