दिल्ली एनसीआर में तो कई बड़े प्रोजेक्ट रुकने के बाद लोग सिर्फ होम लोन ही चुका रहे हैं। जबकि ये भी पक्का नहीं है कि घर मिलेगा या नहीं। लेकिन अब नए प्रोजेक्ट में होम लोन का बोझ आपको नहीं सताएगा।
SBI एक ऐसी अनूठी योजना लेकर आई है जो आपको चिंतामुक्त कर देगी। बैंक की नई योजना के तहत अगर प्रोजेक्ट में देरी होती है या किसी कारणवश रुकता है तो होम लोन की भरपाई खुद एसबीआई करेगी।
जानिए क्या है नई होम लोन स्कीम
जी न्यूज़ की खबर के अनुसार SBI चेयरमैन रजनिश कुमार ने बताया कि अब ग्राहकों को अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में देरी या रुकने पर खुद बैंक पैसा वापस करेगी। लेकिन इसके लिए एक शर्त है यह योजना उन प्रोजेक्ट्स के लिए है जिनमें एसबीआई सिर्फ अकेला लोन देने वाला बैंक हो।
अगर कोई बिल्डर किसी प्रोजेक्ट में रेरा के तहत अपने समयसीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा नहीं करेगी तो बैंक लोन का पैसा वापस कर देगी। यानि ग्राहक को बेवजह होम लोन चुकाने की जरुरत नहीं है।
आपको बता दें कि 22 फीसदी तक घट गई है नए घरों की डिमांड एनसीआर समेत 6 महानगरों में नए घर खरीदने में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।