Breaking News

पीएफ खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, EPFO आपको दे रहा हैं एक लाख रुपये का फायदा

पीएफ खाताधारकों (PF accountholders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब अगर आपको पैसों की जरूरत है तो EPFO आपको एक लाख रुपये (PF withdrawal rule) का फायदा मिल सकता है और इस पैसे के लिए आपको कोई भी डॉक्युमेंट देने की भी जरूरत नहीं है.

ईपीएफओ ने कहा, ‘जानलेवा बीमारियों की स्थिति में कई बार मरीज को तुरंत अस्‍पताल भर्ती कराना अनिवार्य हो जाता है ताकि उनकी जान बचाई जा सके. इस तरह के नाजुक हालत वाले मरीजों की बीमारी पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए एडवांस की सुविधा दी जा रही है.’

अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के 45 दिनों के अंदर मेडिकल स्लिप जमा करनी होती है. बता दें आपके फाइनल बिल को एडवांस रकम के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है.

कैसे निकाल सकते हैं पैसा-

>> आप ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं.

>> इसके अलावा unifiedportalmem.epfindia.gov.in से भी एडवांस क्लेम किया जा सकता है.

>> अब आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना है.

>> ड्रॉप डाउन से PF Advance को (Form 31) सलेक्ट करना है.

>> इसके बाद में आपको पैसा निकालने का कारण भी देना होगा.

>> अब आपको अमाउंट एंटर करनी है और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

>> इसके बाद में अपनी एड्रेस की डिटेल्स फिल करें.

>> Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें.

>> अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा.

About News Room lko

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...