Breaking News

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ और रश्मि ने शो में किया लिप लॉक सीन वीडियो हुआ वायरल

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते के पीछे असली वजह क्या है यह बात जानने के लिए हर कोई उत्सुक है कि आखिर बिग बॉस से पहले भी रश्मि और सिद्धार्थ के बीच में कुछ था बिग बॉस के घर में अब तक हमने रश्मि और सिद्धार्थ को एक-दूसरे का कट्टर दुश्मन की नज़र से देखते आये है और घर में साथ रहते-रहते दोनों के रिश्ते की कड़वाहट कम होती गई है और अब दोनों को एक साथ रोमांस करते भी देखा गया है वही शहनाज गिल ने कई बार शो में कहा है की रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों के बीच में पहले से बहुत कुछ हुआ है और दोनों एक साथ बहुत अच्छे भी लगता है वही टास्क के दौरान भी दोनों की अच्छी केमिस्ट्री घर वालो को देखने को मिली थी हालाँकि इन सब के बावजूद भी दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में शो में नहीं बताई है इस बीच अब सिद्धार्थ की ऑन स्क्रीन माँ ने दोनों के रिश्ते की सचाई बताई है की आखिर क्या है दोनों के बीच।

दिल से दिल तक छोटे पर्दे पर सिद्धार्थ की माँ का रोल निभाने वाली वैष्णवी मेकडोनाल्ड ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते के बारे में बताई है उन्होंने कहा की जैस्मीन भसीन और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई थी पहले दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे बाद मैं बात करना बंद कर दिए थे दोनों की दोस्ती में कई बार उतर-चढ़ाव देखने को मिला था और इससे पहले सिद्धार्थ और रश्मि भी दोस्त थे जैस्मीन के आते ही तीनो अच्छे दोस्त बन गये इसके बाद रश्मि दूर हो गई और सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मीन अच्छे दोस्त बन गये और कुछ दिनों के बाद जैस्मीन दूर हो गई तो फिर सिद्धार्थ और रश्मि अच्छे दोस्त बन गये।

इस दौरान ऑनस्क्रीन माँ से पूछा गया की क्या कभी सिद्धार्थ और रश्मि को पर्दे के पीछे रोमांस करते देखा गया है क्या ? इस पर उनका जवाब था की ऐसा कभी भी नहीं देखा गया है और दोनों के बीच पर्दे पर और पर्दे के पीछे बहुत अच्छी केमिस्ट्री बनी रहती थी और मुझे लगता है की शुरू से ही रश्मि सिद्धार्थ को बहुत पसन्द करती है और हम लोग उनके चेहरे पर वो देख सकते है वही सिद्धार्थ बहुत हैंडसम है और रश्मि बहुत खूबसूरत है और इस दौरान हम लोग कई बार यह सोचते है की दोनों शादीशुदा नहीं है तो दोनों को एक दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए और मुझे हमेशा लगता है की दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट जोड़ी है में हमेशा यही बोलती हूँ की सिद्धार्थ जब भी शादी करे तो उसे अपने आप पर काबू रखने की जरुरत है और वही रश्मि शांत मन की है जो उसके लिए बहुत अच्छा है।

About News Room lko

Check Also

फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा सोनिका राय का विज्ञापन शूट

Entertainment Desk। फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri) द्वारा ‘विपिन परफ्यूम’ (Vipin Perfume) ...