Breaking News

बिहार के भाजपाई वित्त मंत्री ने केंद्र की अपनी सरकार से 2.10 लाख करोड़ मांग दिए, वित्त आयोग से अपील

पटना। बिहार के चुनावी साल में राज्य की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) से 2.10 लाख करोड़ का ‘पैकेज’ मांग दिया है। राज्य के भाजपाई वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मांगों की यह फेहरिस्त सोलहवें वित्त आयोग के जरिए केंद्र के सामने रखी है। राज्य सरकार ने फिल्म सिटी बनाने से लेकर अलग-अलग मदों में 1,09,974.95 करोड़ की मांग के साथ ही राज्य के विकास की जरूरतों को पूरा करने के नाम पर अलग से 1,00,079 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की।

कोलकाता नहीं इस शहर में हो सकती है केकेआर की लखनऊ से भिड़ंत, रामनवमी के कारण बदलाव की संभावना

बिहार के भाजपाई वित्त मंत्री ने केंद्र की अपनी सरकार से 2.10 लाख करोड़ मांग दिए, वित्त आयोग से अपील

वित्त आयोग के साथ बैठक में मांगों की फेहरिस्त सौंपी

राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार के विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल वित्तीय सहायता के तहत वित्त आयोग से 1,00,079 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की है। इसके बाद दूसरी बड़ी धनराशि 35,025.77 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग शहरी निकायों के विकास के लिए की गई है। सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए 16वें वित्त आयोग से 24,206.68 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा है।

ममता बनर्जी ने लंदन दौरे से पहले विपक्ष पर उनकी छवि खराब करने का लगाया आरोप; नागपुर हिंसा की भी निंदा की

शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 18,532.10 करोड़ रुपये अनुदान की मांग की गई है। सरकार ने बिहार में नहर प्रणाली को विकसित करने के लिए 13,800 करोड़ रुपये अनुदान की मांग रखी। राज्य में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रखंडों को राशि आवंटित करने की जरूरत बताते हुए इस मद में बिहार ने 13,500 करोड़ रुपये के वित्तीय अनुदान की मांग की है।

About News Desk (P)

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...