सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कई मुकाबले रोचक होते जा रहे हैं। ऐसा ही मुकाबला बिहार और सिक्किम के बीच हुए मैच में देखने को मिला। कप्तान आशुष अमन के चार विकेटों के बाद मंगल महरौर के अर्धशतक की मदद से बिहार ने बुधवार को यहां खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम को आठ विकेट से हरा दिया।
बिहार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट 2021 सीजन में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और टीम आठ अंकों के साथ अपने ग्रुप तालिका में टॉप पर है। सिक्किम की दो मैचों में यह पहली हार है और टीम पांचवें नंबर पर है।
आशुतोष अमन चमके
सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए वरुण सूद ने 28, निलेश लामिछाने ने 24 और आशीष थापा ने 22 रन बनाए। बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन चमके और उन्होंने सर्वाधिक चार विकेट लिए। आशुतोष ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने 13 डॉट बॉल फेंकी। इकोनॉमी 4.50 का रहा।
ये वही आशुतोष अमन हैं, जिन्हें पिछले साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता था। आशुतोष ने रणजी में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। बायें हाथ के स्पिनर आशुतोष ने 8 मैचों में 68 विकेट लेकर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था। मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मैच में अमन के अलावा अमोद यादव ने दो विकेट लिए।
बिहार ने 111 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए मंगल ने 46 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जबकि शाशीम राठौर ने 38 और सचिन कुमार ने नाबाद 15 रन बनाए।