Breaking News

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में मनाया गया वीरांगना झलकारी बाई कोरी जन्मोत्सव समारोह

लखनऊ। प्रथम स्वाधीनता संग्राम की महानायिका झांसी की अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 193वीं जन्म जयंती समारोह 22 नवम्बर 2023 को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में पूरे सम्मान और धूम-धाम से मनाया गया।

👉यूपी के साथ डिफेंस एंड स्पेस सहित विभिन्न सेक्टर में साझेदारी के लिए बेल्जियम तैयार

भारतीय सर्व कोरी समाज भारत (रजि) के प्रबंधक एड राजू देशप्रेमी ने बताया कि जन्म जयंती समारोह में सर्व कोरी समाज के संरक्षक वैद्धय रामनाथ धीमान को साफा पहानाकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में मनाया गया वीरांगना झलकारी बाई कोरी जन्मोत्सव समारोह

वीरांगना झलकारी बाई, तथागत भगवान गौतमबुद्ध और संविधान रचयिता डा भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष द्वीपप्रज्वलन और पुष्पांजलि, माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने झलकारी बाई कोरी और उनके अमर शहीद पति पूरन कोरी के जीवन चरित्र पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

👉श्रवण क्षेत्र की सप्तकोसी परिक्रमा होगी आज, मातु पितृ भक्त श्रवण कुमार का है मंदिर

वक्ताओं ने झांसी के इन अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ ब्रिगेड टीम भारतीय कोरी समाज के अध्यक्ष सौरभ कमल ने किया। कार्यक्रम में क्रांतिकारी समाजसेविका बौद्ध कथावाचक शकुंतला कमल ने अपने गीतों के माध्यम से वीरांगना झलकारी बाई कोरी और पूरन कोरी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में मनाया गया वीरांगना झलकारी बाई कोरी जन्मोत्सव समारोह

👉देव प्रबोधिनी एकादशी व्रत पर्व आज, विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग हैं मान्यताएं 

इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सर्व कोरी समाज की शादी योग्य युवक-युतियों के बायोडाटा फार्म भी भरवाए गये तथा उपस्थित परिवारों का मंच से वैवाहिक परिचय भी करवाया गया।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में मनाया गया वीरांगना झलकारी बाई कोरी जन्मोत्सव समारोह

कार्यक्रम में डा नवलकिशोर कमल, अरविन्द कुमार शाक्य, सेठ हेमराज, विक्रम लाल, अजय सिंह, प्रेमकुमार प्रेमी, महावीर प्रसाद, इं. दया शंकर शाक्य, आरए विद्यार्थी होती लाल, हुकुम सिंह माहौर, वीके माहौर आदि सहित तमाम लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...