लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र सांसद कौशल किशोर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नोटिस जारी किया है।
सांसद कौशल किशोर पर आरोप है कि वह भाजपा में बिना किसी अनुमति के सपा और बसपा के नेताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। नोटिस के जरिये कौशल किशोर को अपना जवाब देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि बुद्धवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में निर्णय किया गया कि पार्टी की बिना सहमति के किसी को भी भाजपा में शामिल करने का अधिकार नहीं है। जो लोग सपा व बसपा के नेताओं को भाजपा में शामिल कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पार्टी विरोधी काम करने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पार्टी ने नोटिस जारी किया गया है। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर पर सपा नेता मोहम्मद दिलावर खान एवं उनकी पत्नी तथा सपा नेता अनिल सिंह चैहान एवं उनकी पत्नी निशा चैहान,सपा के जिला महासचिव धर्मेंद्र यादव एवं उनकी माता जोकि जिला पंचायत सदस्य हैं तथा सपा नेता कुंवर रामविलास रावत को पार्टी में शामिल करने का आरोप है। इतना ही नहीं इस सभी को अपने स्तर से माल मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित करने के कारण ज्ञान सिंह जिलामंत्री भाजपा द्वारा मलिहाबाद एवं माल क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के दावेदारों के साथ जाकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाने का भी आरोप है।