लखनऊ.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में “लोक संकल्प पत्र” नाम से बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान अमित शाह को एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक नाराज कार्यकर्ताओं के विरोध/प्रदर्शन का सामना करना पडा। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के खुद को अव्वल मान रही भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में मुख्य तौर पर नौ मुददों को शामिल किया। इसमें प्रमुख रूप से किसानों की कर्ज माफी व उन्हें ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार में गुंडों का बोलबाला है। उन्होंने ने प्रदेश पर यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए धन का दुरूपयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई योजनाएं को भी लागू नहीं किया।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अयोजिय घोषणा पत्र कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पीयूष गोयल, योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या, बृजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बीजेपी का घोषणापत्र:
कॉलेज में फ्री वाईफाई सुविधा
पुलिस में 1.50 लाख भर्तियां
सीएम की निगरानी में पूर्वांचल विकास बोर्ड की स्थापना
45 दिनों में भीतर फरार अपराधी जेल में अंदर
पांच वर्षों में यूपी के हर इलाके को बिजली
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड
महिलाओं के लिए 101 फास्ट ट्रैक कोर्ट
अवैध पशु कत्लखाने बंद किए जायेंगे
छात्रों को लैपटॉप के साथ एक जीबी फ्री डेटा
डॉयल 100 को प्रभावी बनाने के लिए इस सेवा को अपग्रेड करेंगे
गन्ना किसानों को 6000 करोड़ की मदद
सभी घरों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन
गरिबों को इलाज और राशन के लिए गरीब कल्याण कार्ड
गरीबों को बिजली के बिल में पहली 100 यूनिट 3 रुपये की दर से
वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1000
पूर्व सैनिक व वीर नारियों को 3 लाख तक के कर्ज में ब्याज पर 4 फीसदी सब्सिडी
12वीं में 50 फीसदी से अधिक अंक पाने पर लड़कों की ग्रेजुएट तक पढ़ाई फ्री
लड़कियों की ग्रेजुएशन व लड़कों की इंटर तक पढ़ाई फ्री
आलू, प्याज, लहसुन भी समर्थन मूल्य के दायरे में
हर युवा को रोजगार मिलेगा
एम्स के स्तर के प्रदेश में 6 नए अस्पताल
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार में जन्मी बेटी को 50 हजार का बॉन्ड
गरीब परिवार में बेटी के जन्म के साथ ही पांच हजार की राशि
तीन महिला बटालियनों की स्थापना
100 फास्ट ट्रैक कोर्ट,महिला उत्पीड़न के मामलों के लिए
हर जिले में 3 महिला पुलिस स्टेशन
कॉलेज-स्कूलों के नजदीक एंटी रोमियो स्क्वाड
विधवा पेंशन 1000 रुपये
तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की इच्छा पूछेंगे
108 सेवा का विस्तार होगा,15 मिनट में अंदर आएगी एंबुलेंस
हर ब्लॉक में जेनरिक दवाओं की दुकानें
25 नए मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशिलटी अस्पताल
राम मंदिर के लिए सरकार प्रयास करेगी कि संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर की स्थापना हो