फिरोजाबाद। जनपद में सक्रीय समाजसेवी संस्थानों द्वारा लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया। जहाँ पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंडी की चपेट में है। जनपद में भी दिन रात शीत लहर चल रही ,है जिसको देखते हुए फिरोजाबाद के समाजसेवी राजवीर सिंह यादव ने सोमवार की रात्रि कैला देवी मंदिर पर गरीब और असहायों में कम्बल वितरण किया।
ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं और न ही अलाव के लिए लकड़ी।
कम्बल मिलते ही कैला देवी मंदिर के बाहर सो रहे साधु संतों व गरीबों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखी। फिलहाल इस कम्बल वितरण से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली जो बुज़ुर्ग हैं या जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और उनके न तो कोई सहारा है। कम्बल पाकर इन गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई पड़ रही थी।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा