लखनऊ. सत्ता का नशा किस तरह से लोगों के सिर पर हावी हो सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण मोहनलालगंज में देखने को मिला,जहां ब्लाक प्रमुख पति ने सरकारी गनर की कार्बाईन अपने कार चालक को थमा दी.इतना ही नही चालक ने भी भौकाल गांठते हुए पहले काबार्ईन को हवा में लहराया फिर समारोह में कार्बाइन के साथ पहुंचकर अपमान ठसका भी कायम किया.इस बीच गनर काबार्ईन के लिए लगातार गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी एक ना सुनी गई.
आपको बता दें कि मोहनलालगंज से सपा की ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी को सरकार सरकारी गनर आवंटित है लेकिन इस गनर को अक्सर प्रमुख पति अम्बरीश सिहं पुष्कर अपने साथ लेकर चलते हैं.यहाँ तक की तहसील में बने चैम्बर में भी उन्होने अपने नाम के आगे ब्लाक प्रमुख लिखवा रखा है.रविवार की रात निगोहा में एक जन्म दिन कार्यक्रम में सरकारी गनर के साथ पहुंचे प्रमुख पति ने गनर से कार्बाईन लेकर अपने कार चालक मलखान सिंह को थमा दी,फिर क्या था कार्बाईन हाथ में आते ही चालक ने उसे हवा में लहराना शुरू कर दिया.हद तो तब हो गई जब चालक ने फायर करने की नीयत से कार्बाईन में छेड़छाड़ भी शुरू कर दी,लेकिन लाक लगा होने के चलते वह फायर नहीं कर सका.सत्ता के नशे में मगरूर प्रमुख पति और उसके ड्राइवर की करतूत को कैमरे में खींच कर फोटो को उनके एक साथी ने अपने फेसबुक एकाउन्ट में अपलोड कर दिया,लेकिन कुछ ही देर में फोटो फेसबुक एकाउन्ट से हटा दी गई.इस खबर का आशय महज सिर्फ इतना ही है कि यदि लापरवाह-ब्लॉक प्रमुख,गनर,ड्राइवर और प्रमुख पति की इस करतूत के चलते कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता!