रायबरेली। गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ शरारती तत्वो ने शोसल मीडिया पर एनटीपीसी के बॉयलर मे विस्फोट की झूठी अफवाह प्रसारित कर दी।प्रशासन ने तुरंत अफवाहों का खंडन किया लेकिन तब तक हर तरफ से लोगो का आगमन शुरू हो गया था।शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी ने मामले मे प्राथमिकी दर्ज करायी है मामले की शुरुआत फेसबुक की एक पोस्ट से हुई
प्रशासन ने अफवाह का खंडन किया
किसी व्यक्ति ने अपने फेसबुक पर सूचना पोस्ट की कि ऊंचाहार एनटीपीसी के ब्वायलर मे विस्फोट हो गया है ,जिसमे सैकड़ो लोग घायल है और करीब 50 लोगो की मौत हो गयी उसके बाद इस पोस्ट को शेयर और कापी करने का सिलसिला शुरू हो गया।जिससे चारो ओर अफरा तफरी मच गयी आसपास के लोग परियोजना की ओर दौड़ पड़े एनटीपीसी मे काम करने वाले श्रमिक और अधिकारी के परिजन भी अपनों का हाल जानने के लिए परेशान हो उठे अनिश्चितता और हड़कंप का माहौल करीब पौन घंटा बना रहा उसके बाद घटना का खंडन शुरू हुआ रात में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के सोशल साइड पर अधिकृत रूप से घटना का खंडन किया गया।
पौन घंटा हड़कप का माहौल
उसके बाद भी ऊंचाहार मे काफी लोग बाहर से पहुँच रहे थे।ज्ञात हो कि पिछले साल 1 नवंबर को एनटीपीसी कि 6 नंबर यूनिट मे हादशा हुआ था इसीलिए लोगो ने झूठी अफवाह को सच मान लिया था शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी की ओर से प्रबन्धक जनसम्पर्क ए के श्रीवास्तव ने कोतवाली मे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस ने आई टी एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही हैं जल्द ही झूठी अफवाह फैलाने वालो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रत्नेश मिश्रा