Breaking News

बाॅलवुड के अलग है नियमः श्रुति हासन

मै बॉलीवुड के नियमों के साथ नहीं चलती हैं। यह कहना है कि अभिनेत्री श्रुति हासन का । अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत ‘लक’ फिल्म से 2009 में की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। अभिनेत्री को वर्ष 2011 में तेलुगु फिल्म ‘अनागनागा ओ धीरूदा’ के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। श्रुति ने बताया कि , ‘‘मैंने अपने अभिनय की शुरुआत हिंदी से की लेकिन यह नियोजित तरीके से नहीं किया गया था। मैं जब कभी बॉलीवुड में काम करती हूं, काफी मस्ती करती हूं। लेकिन बॉलीवुड कुछ अलग विचारों वाली जगह है, जहां कुछ अलग नियम हैं।’’ श्रुति ने ‘रमैया वस्तावैया’, ‘डी डे’ और ‘गब्बर इज बैक’ में काम किया है लेकिन अभिनेत्री दक्षिण भारतीय फिल्मों पर ज्यादा केंद्रित रहती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Cannes Film Festival 2025: उर्वशी रौतेला का लुक 155.86 मिलियन डॉलर का, मेट गाला और कान्स के इतिहास में बना सबसे महंगा लुक

Entertainment Desk। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और एक आइकन (Superstar And Icon) ...