Breaking News

आंधी तूफान से अयाना थाने की बाउंड्रीवॉल गिरी

औरैया। बीती रात आए भीषण आंधी तूफान बयाना में स्थित बाउंड्री वॉल भरभरा कर धराशाई हो गई है। बाउंड्री वाल गिरने से आवारा पशु थाने में घुस रहे हैं। बीती रात आए भीषण आंधी तूफान से अयाना थाने की जर्जर बाउंड्री वाल भरभरा कर धराशाई हो गई है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले लगभग 6 माह पूर्व गोवंश से लदे कंटेनर को थाना परिसर में लाते समय आने का गेट टूटने के साथ बाउंड्रीवाल भी काफी खस्ताहाल हो गई थी तभी इस आंधी तूफान से यह बाउंड्री वाल गिर गई है। बाउंड्री वाल धराशाई होने से आवारा जानवर थाना परिसर में खुश रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक संपन्न

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के समिति रूम में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक ...