Breaking News

बस और ट्रक की टक्कर, नौ घायल

लखनऊ। दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार प्रांत जा रही बस कुशीनगर जिले में हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा के पहले मुजहना गांव के सामने फोरलेन सड़क पर एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। इसके बाद एक कार पीछे से बस से भिड़ गयी। इसके चलते बस और कार में सवार रहे नौ लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार को सुबह एक लग्जरी बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। बस अभी हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुजहना गांव के सामने पहुंची थी कि पहले से खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक और बस के टकराने के दौरान ही गोरखपुर की तरफ से कसया जा रही कार पीछे से बस से भिड़ गयी। इससे कार में बैठी जामवन्ती देवी पत्नी सुशील दूबे उम्र 40 वर्ष निवासी मोगलहां गोरखपुर, बस चालक रवि शाह उम्र 45 वर्ष व खलासी शंकर उम्र 40 वर्ष निवासी सीतामढी बिहार सहित बस में सवार गुड़िया देवी पत्नी नरेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सहरसा बिहार, नरेश शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सहरसा बिहार, अमरजीत कुमार पुत्र नरेश शर्मा 10 सहरसा बिहार, विरेंद्र भगत उम्र 60 वर्ष निवासी दरभंगा बिहार, मिक्की उम्र 25 वर्ष निवासी दरभंगा बिहार, पवन कुमार मेहता उम्र 26 वर्ष निवासी सुपौल बिहार घायल हो गये।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...