Breaking News

Reliance Industries Limited : तिमाही 10 हजार करोड़ का मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनी

लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) तीन महीने में 10 हजार करोड़ का लाभ कमाने वाली देश की पहली प्राइवेट कंपनी बन गयी है। रिलायंस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 8.8 फीसदी बढ़कर 10251 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का रेवेन्यू 56 फीसदी बढ़कर 1,71,336 करोड़

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी के रेवेन्यू में भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 56 फीसदी बढ़कर 1,71,336 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया।रिलायंस जियो के प्रॉफिट में भी शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पेट्रोकेमिकल्स,रिटेल और जियो से रिकॉर्ड कमाई

रिलायंस का तिमाही का PBDIT पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी से बढ़कर 23,801 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। रिलायंस ने तीसरी तिमाही में पेट्रोकेमिकल्स,रिटेल और जियो से रिकॉर्ड कमाई की।

पेट्रोकेमिकल EBIT का मार्जिन 17.8 फीसदी

रिलायंस के पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का EBIT पिछले साल के मुकाबले 42.9 फीसदी बढ़कर Rs 8,221 करोड़ रुपए हुआ। तीसरी तिमाही में पेट्रोकेमिकल EBIT का मार्जिन 17.8 फीसदी रहा। जो पिछले वित्तीय वर्ष 17.1 फीसदी के मुकाबले अधिक रहा। रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स की ग्रॉस रिफ़ाइनिंग मार्जिन $8.8/ bbl रही, जो बेंचमार्क सिंगापुर कॉम्प्लेक्स से$4.5/bbl ज़्यादा है। रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स का रिफ़ाइनिंग सेगमेंट का EBIT 5,055 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस रिटेल का EBIT मार्जिन 4.2 फीसदी

रिटेल बिजनेस की ग्रोथ भी जबर्दस्त रही। रिटेल बिजनेस का EBIT 210 फीसदी से उछल कर रिकॉर्ड 1,512 करोड़ पर जा पहुंचा। रिलायंस रिटेल के 9,907 स्टोर अबतक खुल चुके हैं। जिनका कुल एरिया 20.6 मिलियन स्वेयर फुट है। पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का EBIT मार्जिन 2.6 फीसदी से बढ़कर 4.2 फीसदी हो गया है।

प्रति ग्राहक राजस्व या ARPU 130 रुपए

रिलायंस जियो का तीसरी तिमाही का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दूसरी तिमाही से 12.4 फीसदी बढ़कर 10,383 करोड़ रुपए हुआ। तीसरी तिमाही में रिलायंस जिओ का EBIDTA दूसरी तिमाही के मुकाबले 13.4 फीसदी बढ़कर 4,053 करोड़ रुपए हो गया। EBIDTA मार्जिन 39 फीसदी रही। रिलायंस के मुताबिक 31 दिसंबर 2018 तक रिलायंस जिओ ने अपने साथ 28 करोड़ 10 लाख ग्राहक जोड़ लिए। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में रिलायंस जिओ के करीब 2 करोड़ 79 लाख ग्राहक और बढ़ गए। तीसरी तिमाही में रिलायंस जिओ (RelianceJio) का प्रति ग्राहक राजस्व या ARPU 130 रुपए प्रति ग्राहक रहा।

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...