इलाहाबाद। अपराधियों में खौफ पैदा करने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार अपने ही मंत्रियों की सुरक्षा पर विचार कर रही है। दरअसल पिछले दिनों योगी सरकार के ही एक कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद से सरकार को संजीदगी से सुरक्षा पर विचार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनकी पत्नी के फेसबुक अकाउंट पर मिली है। योगी सरकार में संस्थागत वित्त और नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फेसबुक एकाउंट पर बृहस्पतिवार को मैसेज आया कि उनके पति को जल्द ही आरडीएक्स बम से उड़ा दिया जाएगा।
मोहम्मद असद आसू नाम के सदस्य ने धमकी में यह भी लिखा था कि साल 2010 में मंत्री रहते हुए रिमोट बम से हुए हमले में तो वह बच गए, लेकिन इस बार नहीं बच पाएंगे। उस घटना में एक पत्रकार समेत 2 लोगों की जान चली गई थी, लेकिन किसी तरह लंबे इलाज के बाद नंदी की जान बचा ली गई थी।
Tags allahabad bomb Cabinet Minister civil aviation criminals institutional finance kill Life nand gopal nandi social media threat treatment
Check Also
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...