Breaking News

पुनर्वास विश्वविद्यालय के 6 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक (ईई/एम्ई/सिविल) के 3 छात्रों का आरएसपीएल लिमिटेड, कानपुर में ‘ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी’ के पद पर 1.92 लाख के एनुअल पैकेज पर और बीटेक (सीएस) के 3 छात्रों का एएनआर सॉफ्टवेयर पी. लिमिटेड, नॉएडा में ‘ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी’ के पद पर 2.98 लाख के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट (Campus placement) हुआ है।

कैंपस प्लेसमेंट Campus placement

चयनित छात्रों में विवेक राव (बी०टेक/ई०ई०), विष्णु कुमार (बीटेक/एम्०ई०), शिवम् मिश्रा (बीटेक/सिविल), अप्रीत यादव (बीटेक/सी०एस०), सुभम कुमार (बीटेक/सी०एस०), स्नेहा निषाद (बीटेक/सी०एस०) शामिल हैं।

👉महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को शहर का वैभव दिखाएंगी प्रयागराज की सड़कें

कैंपस प्लेसमेंट Campus placement

विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो सीके दीक्षित और डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।

👉यूपी के 75 जिलों को योगी सरकार देने जा रही ये बड़ा तोहफा, अधिकारियों को जारी हुआ निर्देश

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...