
NZ vs PAK: एक तरफ जहां भारत में IPL 2025 खेला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम और पाकिस्तान का आमना-सामना हो रहा है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 26 मार्च को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसके लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे टॉम लैथम को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से नेपियर में वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें 3 मुकाबले खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में 2 नए चेहरों को मौका दिया है। मुहम्मद अब्बास और निक केली को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। केली संभवतः रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में विल यंग के साथ ओपनिंग करेंगे। रचिन और डेवोन दोनों IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा हैं।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के बेटे को मिला मौका
अब्बास की बात करें तो 21 साल के अब्बास न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाजों में से एक हैं। अब्बास पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अजहर अब्बास हराज के बेटे हैं, जो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले जाने के बाद वेलिंगटन और ऑकलैंड के लिए भी खेल चुके हैं। अब्बास सीनियर वर्तमान में वेलिंगटन के असिस्टेंट कोच हैं।
केन विलियमसन ने खुद को अनुपलब्ध बताया था, जिसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। काइल जैमीसन के वर्कलोड को देखते हुए सिलेक्टर्स ने ये फैसला लिया है। वहीं, तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे और घुटने की चोट के कारण पुनर्वास से गुजर रहे हैं, इसलिए वे भी टीम से बाहर रहेंगे।
आदित्य अशोक की टीम में वापसी
पिछले दो मैचों के लिए T20 टीम में वापसी करने वाले विल ओ’रूर्के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वनडे में भी सीम अटैक की अगुआई करते रहेंगे। बेन सियर्स, जैकब डफी और नैथन स्मिथ भी सीम अटैक का हिस्सा होंगे जबकि ऑकलैंड के लेग स्पिनर आदित्य अशोक को टीम में वापस बुलाया गया है जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में न्यूजीलैंड के लिए खेला था।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे (विकेटकीपर), निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।