उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में योगी आदित्यनाथ की गोद में एक बिल्ली दिख रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीर 2022 के आखिरी दिन यानी कि शनिवार की है।
शख्स पर भेड़िया बनने का ऐसा फितूर सवार 18. लाख में बनवा डाली…
फोटो में आदित्यनाथ अपने पारंपरिक भगवा वस्त्र में उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में अपने कार्यालय में बैठे दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी दौरान एक बिल्ली उनकी गोद में आकर बैठ गई।
संदीप सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला, बोले- मेरी छवि खराब करने की कोशिश
बिल्ली के उनकी गोद में आकर बैठने वाले अधिकार भाव पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते दिखे। इसके बाद फोटो को ट्वीट कर लिखा- हित अनहित पसु पच्छिउ जाना। फोटो को कुछ ही घंटों में हजार लाइक मिले। बता दें कि ‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना’ का अर्थ है कि पक्षी और जानवर भी दोस्तों और दुश्मनों के बीच अंतर कर सकते हैं।
दिनदहाड़े रची महिला को किडनैप करने की कोशिश घटनास्थल से भागे बदमाश
बता दें कि गौसेवक के रूप में जाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ अक्सर दूसरे जानवरों को भी लाड़-प्यार और देखभाल करते देखे जाते हैं। मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर दौरे पर मंदिर की गौशाला में मवेशियों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। वे उन पर प्यार बरसाते हैं। वे अपने हाथों से पशुओं को गुड़-चना, चारा खिलाते हैं।