केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आईएएस अधिकारी के. राजेश के अहमदाबाद आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार के मामले में की है।
मामला भ्रष्टाचार और कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है। टीम ने उनके कई ठिकानों पर तलाशी ली। के राजेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।जिस मामले में कार्रवाई हुई है वह सीबीआई दिल्ली में दर्ज किया गया था। मामला एक भूमि घोटाले से संबंधित है।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि कहा कि हाल ही में सीबीआई को शिकायत मिली थी कि जब के राजेश सुरेंद्रनगर जिले के कलेक्टर थे, राजेश ने कथित तौर पर भूमि सौदों और अपात्र व्यक्तियों को हथियार लाइसेंस मंजूर करने में रिश्वत ली थी।
छापेमारी के संबंध में सीबीआई की ओर से बयान जारी कर बताय गया कि गुरुवार देर रात गांधीनगर में आईएएस अधिकारी के आवास और सूरत में कुछ अन्य परिसरों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर तलाशी ली गई।