मोहम्मदी खीरी। प्राक्कलन समिति के सभापति एवं क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र के गोमती नदी के जमुनिया घाट पर बना रहे पुल का दौरा किया। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि सरकार (उत्तर प्रदेश कारपोरेशन) द्वारा लगभग 25 करोड रुपए की लागत से यह पुल बनेगा।
इस पुल के बनने से मोहम्मदी- मियापुर होते हुए नदी पार के गांव दुल्हापुर, मूड़ा, बंजरिया, मझिगवा आदि गांव की जनता को तहसील मुख्यालय आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस क्षेत्र की जनता सीधे मियापुर कॉलोनी होते हुए मोहम्मदी तहसील मुख्यालय की तरफ आ सकते हैं।
👉अमेरिका के न्यू जर्सी में अक्षरधाम मंदिर का भव्य का उद्घाटन आज
इससे पहले इन गांव की जनता को वाया रेहरिया-पिपरिया धनी होते हुए काफी घूम कर मोहम्मदी आना पड़ता था। क्षेत्रीय विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित जेई के से वार्तालाप की। उन्होंने बताया कि लगभग 11 महीना में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इस पल के साथ-साथ दोनों तरफ सड़क के चौड़ीकरण का भी कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह प्रकरण समिति के सभापति के साथ-साथ जगदीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह (एडवोकेट), सुमोध सिंह, भूरे सिंह चौहान, गुरपाल सिंह (प्रधान) आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज