Breaking News

लाल रंग के पटियाला सलवार सूट में पोज़ देती नजर आई चारू-राजीव की 11 महीने की बेटी जियाना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी जियाना 11महीने की हो गई है ।आज कपल की नन्हीं परी 11 महीने की हो गई है। ऐसे में चारू ने बेटी एक प्यारी सी वीडियो शेयर की।

शेयर किए वीडियो में चारू जियाना को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं।नन्हीं जियाना हैप्पी मूड में बिस्तर पर कूदती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान लियाना के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा।

लुक की बात करें तो लियाना रेड चूड़ीदार कुर्ता व्हाइट पटिलाया सलवार और एक मैचिंग दुपट्टे में बेहद प्यारी लग रही थीं।उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया

इस खास मौके पर चारू असोपा अपने भाई के घर पर थीं और उन्होंने अपनी भाभी, पिता और भाई के साथ बेटी का 11th Month बर्थडे खूब अच्छे से सेलिब्रेट किया। चारू ने इस खास दिन का वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है।

 

About News Room lko

Check Also

योगिता और सुधीर की रोमांटिक प्रेम कहानी

Entertainment Desk। योगिता (Yogita) एक साधारण मध्यमवर्गीय लड़की (Middle-Class Girl) थी, जो अपने सपनों में ...