Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे की छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 13 जुलाई से

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 13 जुलाई, को एवं पनवेल से 14 जुलाई, को नियमानुसार किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 जुलाई को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.25 बजे, कटनी से 03.37 बजे, जबलपुर से 05.10 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, भुसावल से 14.25 बजे, नासिक रोड से 17.43 बजे तथा कल्याण से 20.23 बजे छूटकर पनवेल 21.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 जुलाई, को पनवेल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कल्याण से 00.03 बजे, नासिक रोड से 02.30 बजे, भुसावल से 06.10 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे प्रयागराज जंक्शन से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 तथा बलिया 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...