Breaking News

छत्तीसगढ़: रेल निर्माण में लगे डीजल टैंकर को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज नक्सलियों ने रेल निर्माण में लगे एक मिनी डीजल टैंकर को विस्फोट कर उड़ा दिया। हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम पतकालबेड़ा के पास नक्सलियों ने डीजल टैंकर को पहले विस्फोट कर उड़ाया और फिर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। ये टैंकर रेलवे लाइन के काम में लगा था। टैंकर डीजल लेकर रोज की तरह तुमापाल की ओर जा रहा था, तभी नक्सलियों ने उसे निशाना बनाया। अंतागढ़ एसडीओपी पुपुलेश पात्र ने भी घटना की शुरुआती जानकारी की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9.30 बजे तुमापाल से कोसरोंडा रोड पर करीब 2.5 किमी दूर पतकालबेड़ा के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही तुमापाल कैंप से एसएसबी जवानों को मौके पर रवाना किया गया, जहां उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है। तुमापाल और कोसरोंडा कैंप से एसएसबी के और भी जवान घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक कांकेर भी अतिरिक्त बल के घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...