रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के पीएमश्री विद्यालय अंबारा मथई के बच्चों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापक राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को इंदिरा उद्यान के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बच्चों के लिए घूमने के साथ जलपान की व्यवस्था भी की गई, बच्चों ने विभिन्न पौधे देखे और झूलों का आनंद उठाया। इस अवसर पर अभय सिंह, अनूप गुप्ता, भारती यादव, एके मिश्रा, जितेंद्र मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
‘मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही’, कांग्रेस का केंद्र पर हमला