Breaking News

सीएम योगी के निर्देश: टीकाकरण में मीडियाकर्मियों को दी जाये प्राथमिकता, होगा फ्री वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया. मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने को कहा है. उन्होंने आदेश दिये हैं कि अलग सेंटर बनाकर या जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर उनके 18 प्लस के परिजनों का एक साथ फ्री वैक्सीनेशन किया जाए.

गौरतलब है कि कोरोना काल में मीडिया कर्मी लगातार लोगों तक खबरें पहुंचाने के दौरान संक्रमित हो रहे हैं. यूपी समेत पूरे देश में कई पत्रकार अबतक इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इससे पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर मान लिया है. बिहार में भी वैक्सीन लगाने में पत्रकारों को तरजीह देने की बात कही गई है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है. अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...