Breaking News

डॉ. जगदीश गांधी की तबियत में सुधार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ. जगदीश गांधी की तबियत में तेजी के साथ सुधार हो रहा है। एसजीपीजीआई के डाॅक्टरों की तारीफ करते हुए डाॅ. गांधी ने कहा है कि उनके साथ ही कोरोना के संक्रमण से प्रभावित अन्य मराजों को बचाने के लिए जिस तरह से यहां के डाॅक्टरों के साथ ही अन्य सभी कर्मचारी पूरे समर्पण के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम होगी।

उन्होंने बताया कि अच्छी चिकित्सा सेवा के साथ ही डाॅक्टरों के साथ ही अन्य कर्मचारियों का व्यवहार सभी मरीजों को मानसिक रूप से काफी संबल प्रदान कर रहा है, जिसके कारण सभी मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं।

गौरतलब है कि डाॅ. गांधी 4 अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। पिछले 2 दिनों में उनकी सेहत में काफी तेजी के साथ सुधार देखने को मिला है। डाॅ. गांधी ने इसके लिए अपने सीएमएस परिवार के सदस्यों के साथ ही अपने शुभचिन्तकों के प्रति भी हृदय से अपना आभार प्रकट किया है।

About Samar Saleel

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय में मनाई गयी जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती

• पूरे देश में कर्पूरी ठाकुर को आदर्श मानते हुए कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करने ...