Breaking News

सीएमएस कानपुर रोड व गोमती नगर कैम्पस 50-50 हजार के ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ से होंगे सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड व गोमती नगर कैम्पस को राष्ट्रीय स्तर पर अत्यन्त प्रतिष्ठित ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ हेतु चयनित किया गया है। इन दोनों कैम्पसों की छात्र टीम को पचास-पचास हजार रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सीएमएस के दोनों कैम्पसों की छात्र टीम को यह पुरस्कार सस्टेनबिलिटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने अपने शोध एवं प्रस्तुतिकरण से हरित क्रान्ति हेतु जागरूकता प्रवाहित करने के साथ ही बड़े ही अनूठे ढंग से जनमानस को ‘रि-साइकिल, रियूज एण्ड रिड्यूज पलूशन’ हेतु प्रेरित किया है।

उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि फाइनल राउण्ड के उपरान्त देश भर के टाॅप 20 स्कूलों को इस अवार्ड हेतु चयनित किया गया है, जिसमें सी.एम.एस. के दोनों कैम्पसों का चयन हुआ है।


श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस को रिकार्ड लगातार छठी बार इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा जा रहा है जबकि सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) को पहली बार ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ हेतु चयनित किया गया है। इस अवार्ड के अन्तर्गत सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों आद्यविक त्रिपाठी, क्रतिका श्रीवास्तव, हंसिका गौतम, भुवी भटनागर, मनोनीत वाजपेयी एवं आर्ना वाजपेयी ने अपनी शिक्षिका शिखा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ‘सस्टेनबिलिटी एण्ड वेस्ट’ विषय पर लगातार तीन महीनों तक विभिन्न अपने स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी एवं वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है .

जबकि सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों भाग्य लखमानी, शरण्य अग्रवाल, प्रथम भारद्वाज, निर्मित राजपूत एवं अगस्त्य शुक्ला ने अपनी शिक्षिका कविता एस. शाही के नेतृत्व में ‘‘सस्टेनबिलिटी एण्ड वाटर’ विषय पर जनमानस में जागरूकता जगाई।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...