Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड में ‘प्रथम स्थान’ पर रही सीएमएस झांकी

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी ‘मंगलमय है वह जगह जहाँ प्रभु महिमा गाई जाती है’ ने इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा, सीएमएस छात्रों ने गणतन्त्र दिवस परेड के विभिन्न कार्यक्रमों 11 पुरस्कार अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।

सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने ड्रिल ‘भारत का टीकाकरण’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित किया तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस आनन्द नगर कैम्पस ने ‘सबको अवसर, सबको उन्नति’ ड्रिल में द्वितीय स्थान अर्जित किया। सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) बालकों के मार्च पास्ट में प्रथम रहा।

जबकि सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ने बालिकाओं के मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर बाजी मारी। इसी प्रकार, बालिकाओं के फ्लैग मार्च में सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस ने प्रथम स्थान जबकि बालकों के फ्लैग मार्च में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। नृत्य प्रस्तुति में सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) दोनों ही प्रथम रहे जबकि महानगर कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

पाइप बैण्ड एवं ब्रास बैण्ड प्रस्तुति में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान अर्जित किया। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन के उपरान्त यह झाँकी सीएमएस कानपुर रोड के प्रांगण में सभी के अवलोकनार्थ रखी गई है। जहाँ छात्र, अभिभावक, शिक्षक व सभी नागरिक इस झाँकी को नजदीक से देखकर इससे प्रेरणा ग्रहण कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...