Breaking News

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस की पांच शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टीक्यू) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में सोमा चन्द्रा, नीतू सापरा, मुनमुन चौधरी, शेफाली पाण्डेय एवं रश्मि अस्थाना शामिल हैं। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सोमा चन्द्रा ने सेकेण्डरी स्कूल बॉयलॉजी, नीतू सापरा ने प्राइमरी इंग्लिश, मैथ एवं ईवीएस, मुनमुन चौधरी ने कम्प्यूटर साइंस, शेफाली चौधरी ने सेकेण्डरी बायलॉजी एवं रश्मि अस्थाना ने प्राइमरी मैथ्स में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा- एआई पर लगाम के लिए बनेगा कानून, चुनाव के बाद जारी होगी एडवाइजरी

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी है। सेंटा टीचिंग टेस्ट अपने आप में देश भर के शिक्षकों के लिए शिक्षण उत्कृष्टता का प्रमाण है, जिसे पूरे देश में सराहा जाता है। सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है। इस अनूठी प्रतियोगिता में विषयवार ज्ञान, अनुभव एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...