Breaking News

टीएमयू फिजियोथैरेपी महोत्सव में बिखरे हुनर के रंग

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से तीन दिनी वार्षिक महोत्सव-किनेसिया 2024 में नेल आर्ट, मेंहदी डिजाइन, फेस पेंटिंग, ग्राफिटी आर्ट, डूडलिंग की प्रतियोगिताएं हुईं।

👉🏼आईपीएल से पहले कोलकाता ने किया बड़ा बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

नेल आर्ट प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की छात्रा, जबकि मेंहदी डिजाइन प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड ईयर की शानिया फिरोज खान विजेता रहीं। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम समुन्द्री जीवन रही, जिसमें बीपीटी थर्ड ईयर की छात्रा प्रांजल, तान्या विजेता रहीं।

टीएमयू फिजियोथैरेपी महोत्सव में बिखरे हुनर के रंग

ग्राफिटी आर्ट प्रतियोगिता की थीम वन्य जीव रही, जिसमें बीपीटी प्रथम वर्ष की अपर्णा गुप्ता अव्वल रहीं। डूडलिंग प्रतियोगिता की थीम कॉलेज लाइफ रही, जिसमें बीपीटी फोर्थ ईयर की संस्कृति शर्मा विजेता रही।

इन प्रतियोगिताओं में डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ रश्मि मेहरोत्रा, फाइन आर्ट्स के प्रिंसिपल रविन्द्र देव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर फिजियोथैरेपी की विभागाध्यक्षा डॉ शिवानी एम कौल की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

👉🏼मणिपुर के MMA फाइटर ने प्रधानमंत्री मोदी से की खास अपील, भावुक कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

इंटर बैच कम्पटीशन के तहत प्रयोगशाला सजावट प्रतियोगिता हुई। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स ने घर पर बेकार पड़ी वस्तुओं की सहायता से सजावटी वस्तुएं तैयार करके स्व-इन्नोवेशन को प्रस्तुत किया।

फूड एंड गेम्स स्टाल और म्यूजिक डेडिकेशन ऑन डिमांड स्टाल में लिट्टी चोखा, फास्ट फूड, मुरादाबादी बिरयानी के संग-संग खेल स्टाल भी लगाए गए। म्यूजिक डेडिकेशन आन डिमांड स्टाल पर स्टुडेंट्स ने अपने-अपने मित्र को एक गाना समर्पित किया।

टीएमयू फिजियोथैरेपी महोत्सव में बिखरे हुनर के रंग

कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। सोलो डांस प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की मांशी सिंह, गु्रप डांस प्रतियोगिता में बीपीटी द्वितीय वर्ष की गौरिसा, अनिका, ऐश्वर्या और श्रुति विजेता रही। सोलो सिंगिंग में बीपीटी फोर्थ ईयर की कृति शर्मा, ग्रुप सिंगिंग में बीपीटी प्रथम वर्ष के जतिन और साक्षी विजेता रही।

👉🏼रमजान से पहले शांति समझौते की बातचीत एक बार फिर बेनतीजा, इस्राइल और हमास प्रतिनिधिमंडल में नहीं बनी बात

किनेसिया 2024 में कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीलम चौहान, डॉ हिमानी, डॉ कामिनी शर्मा, डॉ प्रिया शर्मा, डॉ समर्पिता सेनापति, डॉ रंजीत तिवारी, डॉ शिप्रा गंगवार, डॉ कोमल नागर के संग-संग बीपीटी और एमपीटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...